बीजेपी ने अहमदाबाद से उतारे 142 उम्मीदवार

अहमदाबाद
गुजरात के निकाय चुनावों (Gujrat Local Body Elections 2021) के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अहमदाबाद से 192 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा था कि इस बार के चुनाव में अहमदाबाद से बीजेपी मुस्लिम उम्मीदवारों (BJP Muslim Candidates) को बड़े पैमाने पर चुनाव मैदान में उतारेगी लेकिन जब पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की तो सब हैरान रह गए। बीजेपी ने यहां से एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है। यहां तक कि उन इलाकों में भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारे गए हैं, जो अल्पसंख्यक बहुल हैं।


माना जा रहा था कि गुजरात निकाय चुनाव में अहमदाबाद से प्रदेश की राजनीति में डेब्यु कर रहे असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के आने से बीजेपी मुस्लिम उम्मीदवारों को बड़ी संख्या में मैदान में उतारेगी, लेकिन तमाम कयासों के विपरीत बीजेपी ने 48 वार्डों के उन 8 वार्ड्स में भी किसी मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं उतारा है, जहां मुस्लिम बहुसंख्या में हैं। ये वार्ड्स जमालपुर, दरियापुर, सरखेज, मकतामपुरा, बहरामपुरा, दानिलिमदा और राखियाल हैं।

Source : Agency

5 + 3 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]